Historic Radio Station "Akashwani Chhatarpur" M.P. (Hindi).

मैं आकाशवाणी का छतरपुर केंद्र हूं, आज सुनिए 46 साल का सफरनामा.......... स्थापना दिवस:- रेडियो पर फरमाइशी गाने, प्रोग्राम के लिए छतरपुर आकाशवाणी केंद्र में अब भी आती है चिट्टियां. *1970 में हुई थी इस रेडीओ स्टेशन की स्थापना, डेढ़ करोड़ लोग जुड़े हैं इस रेडियो स्टेशन से जिनमें म.प्र. - उ.प्र. में 11 जिले शामिल है* मैं आकाशवाणी का छतरपुर केंद्र हूं.....7 अगस्त 1976 से लगातार काम कर रहा हूं। रविवार को मेरी उम्र 46 वर्ष हो चुकी है, चार दशक के सफर में मध्य प्रदेश - उत्तर प्रदेश के 11 जिलों के 1.5 करोड़ लोगों का भरोसा मैंने जोड़ रखा है। इंटरनेट के युग में आज भी दूर-दराज गांवो में रेडियो पर आकाशवाणी सुनाता हूं। नए युग के युवाओं तक अपनी पहुंच बनाने मैंने रेडियो से मोबाइल में 'न्यूज़ ऑन एयर' एप तक सफर तय किया है। अपने जन्मदिन पर मैं अब तक तय किया सफर आप लोगों को बता रहा हूं, कि कैसे बुंदेलखंड में बुंदेली लोक संस्कृति को बढ़ावा देने मैंने रात-दिन एक कर दिए....। लोगों की भेजी हुई 10,000 से ज्यादा चिट्टियां रखी हुई है। रोजाना सुबह 5:55 से रात 11:00 बजे तक मध्य प्रदेश के छतरपुर, पन्ना, सा...